छत्तीसगढ़

एनएमडीसी का इतिहास में शानदार प्रदर्शन 

भारत के सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने आज कंपनी के इतिहास में पहली तिमाही में अब तक के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की घोषणा की।
वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी ने 10.7 मिलियन टन का उत्पादन किया और 10.98 मिलियन टन लौह अयस्क की बिक्री की। गत वर्ष की इस अवधि की तुलना में उत्पादन में 20% की वृद्धि और बिक्री के आंकड़ों में 41% की वृद्धि के साथ, एनएमडीसी ने स्थापना के बाद से किसी भी पहली तिमाही में अब तक के अपने उच्चतम उत्पादन और बिक्री के अपने पिछले रिकॉर्ड को पार कर लिया है।
भारत सरकार के लाभ कमाने वाले पीएसई ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5,395 करोड़ रुपए का कारोबार दर्ज किया, जिसमें कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 2,201 करोड़ रुपए, कर पश्चात लाभ (पीएटी) 1,650 करोड़ रुपए और ईबीआईटीडीए 2,276 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के साथ एनएमडीसी ने गत वर्ष की इस अवधि की तुलना में टर्नओवर में  13%, पीबीटी में 13%, पीएटी में 12% और ईबीआईटीडीए में 11% की वृद्धि हासिल की है।
कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) अमिताभ मुखर्जी, ने कहा, “बुनियादी ढांचे के लिए भारत सरकार के प्रोत्साहन और लौह अयस्क की मांग में वृद्धि के साथ, एनएमडीसी राष्ट्र के लिए लौह अयस्क की निरंतर आपूर्ति के साथ खनिज के प्रति जवाबदेही को मजबूत कर रहा है। प्रक्रिया-दक्षता और डिजिटल योजना में हमारे निवेश के परिणाम-स्वरूप यह रिकार्ड तोड़ परिणाम प्राप्त हुए हैं और हम प्रत्येक तिमाही में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए तत्पर हैं । इन परिणामों  से प्रोत्साहित होकर हम वित्त वर्ष 2024 के अंत तक 50 मिलियन टन उत्पादन करने की आकांक्षा रखते हैं । 

एनएमडीसी ने कंपनी के इतिहास में पहली तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ भौतिक प्रदर्शन दर्ज किया

  वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही वृद्धि %
उत्पादन (मिलियन टन में) 10.7 8.92 20
बिक्री (मिलियन टन में) 10.98 7.80 41
टर्नओवर (करोड़ रुपए में) 5,395 4,767 13
कर पूर्व लाभ (करोड़ रुपए में) 2,201 1,946 13
कर पश्चात लाभ (करोड़ रुपए में) 1,650 1,473 12
ईबीआईटीडीए (करोड़ रुपए में) 2,276 2,046 11

Related Articles

Back to top button