Featureराष्ट्रीय

ऑनलाइन रेलवे टिकट चाहिए तो पहले IRCTC आईडी चाहिए, ऐसे बनाएं

भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। कई लोग ऑनलाइन टिकट के जरिए यात्रा करते हैं तो कई लोग काउंटर से टिकट लेते हैं। यदि आपको भी काउंटर से टिकट लेने में परेशानी होती है तो IRCTC से ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं, हालांकि इसके लिए पहले आपको IRCTC पर अपना अकाउंट बनाना होगा। आइए IRCTC पर अकाउंट बनाने का आपको तरीका बताते हैं…

कैसे बनाएं IRCTC का अकाउंट?
सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें और इनडिविजुअल चुनें। यदि आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो यहां क्लिक करें।
अब आपके सामने एक फॉर्म खुला होगा, उसमें यूजर नेम डालें। उदाहरण के तौर पर यदि आपका नाम मुकेश है तो आप Mukeshtkt नाम से अपनी आईडी बना सकते हैं।
इसके बाद पासवर्ड डालें (पासवर्ड खुद बनाना है, ईमेल का पासवर्ड नहीं डालना है) और फिर पासवर्ड कंफर्म करें। (यूजर नेम और पासवर्ड को लिखकर रख लें)
अब सुरक्षा सवाल (सिक्योरिटी क्वेश्चन डालें)। इसके लिए आपको कई विकल्प मिलेंगे। फिर सिक्योरिटी क्वेश्चन का जवाब डालें और भाषा का चयन करें।
इसके बाद पर्सनल डीटेल में अपना पूरा नाम डालें। यहां वही नाम दें जो आधार कार्ड में है।
इसके बाद लिंग की जानकारी दें कि आप महिला हैं, पुरुष हैं या ट्रांसजेंडर हैं।
इसके बाद जन्म तारीख, व्यवसाय, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और घर का पता जैसी जानकारी देनी होंगी।
इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और आपका अकाउंट बन जाएगा।
इसके बाद आप यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए www.irctc.co.in या रेल कनेक्ट एप में लॉगिन करके टिकट बुक कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button