दुर्ग। जिले के अंडा थाना क्षेत्र के ग्राम अछोटी से आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार कथित कुरियर असीम दास के पिता ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर कुएं से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि आरोपी असीम दास के पिता सुशील दास करीब 5 साल से ग्राम अछोटी में रूपेश गौतम के फॉर्म हाउस में चौकीदारी का काम करते थे। वह फॉर्म हॉउस में बने कमरे में ही रहते थे। सोमवार की रात को करीब 11.30 बजे घर से निकले और फॉर्म हाउस में मौजूद कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को वह कमरे में नहीं मिले तो उनकी तलाश शुरू की गई। कुएं में झांककर देखा गया तो उनकी लाश तैरती नजर आई। इसके बाद अंडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। सुशील दास के शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस मामले को जांच में लिया है।