कोरबा ( thestatetimesnews)। जिले के सिरकी मोड इलाके से युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक मैकेनिक की उसके ही गैरेज के बाहर खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम मौके पर मौजूद है। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए जांच पड़ताल की शुरू कर दी गई है। यह मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।
जानकरी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त निकोलस टोप्पो (36 वर्ष) के रूप में की गई है। जो की मूलतः जयपुर थाना चैनपुर जिला गुमला झारखंड का रहने वाला था. घटना स्थल की जांच के बाद प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि किसी ने निकोलस के सिर पर ईंट पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा है। मामले में दीपका पुलिस ने मर्ग कायम कर निकोलस टोप्पो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और साइबर सेल की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।