क्राइमछत्तीसगढ़

गुढियारी के दो सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर। गुढियारी पुलिस ने दो सटोरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। झाबक पेट्रोल पंप के पीछे रेड कार्यवाही कर सट्टा संचालित करते सटोरिया अवधेश गुप्ता से नकदी रकम 18 हजार रुपये एवम सट्टा पट्टी जब्त व सटोरिया बिशुन साहू निवासी शीतला मंदिर के पास बजरंग नगर थाना आजाद चौक जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकदी रकम 17500 रुपये व सट्टा पट्टी जब्त कर सटोरियो के विरुद्ध थाना गुढ़ियारी में क्रमसः अपराध क्रमाक 558/23, अपराध क्रमाक 559/23 धारा 6 छ. ग. जुवा प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
अवधेश गुप्ता पिता स्व किशोरी गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी ASW/784 टाटीबंध कॉलनी थाना आमानाका रायपुर
बिशुन साहू पिता स्व प्रेम लाल साहू उम्र 43 वर्ष निवासी शीतला मंदिर के पास बजरंग नगर आमा पारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर

Related Articles

Back to top button