चाक़ूबाजी की नहीं थम रही घटनाएं, फिर एक बड़ी घटना
रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटनाएं देखने को मिल रही है। चाकूबाजी की ताजा घटना पंडरी थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां बदमाशों ने सोमवार की रात युवक आनंद वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में आनंद वर्मा बुरी तरह घायल हो गया। आरोपित मेहराम खान उर्फ शम्मी ने पुराने विवाद के चलते हमला किया। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने आरोपि को पकड़कर पीट दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार आनंद पर चाकू मेहरान खान उर्फ शम्मी ने हमला किया। घटना में शामिल एक अन्य युवक फरार हो गया। वहीं घटना के दौरान मेहराम को वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार आनंद का मेहरान के साथ एक वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इसी के चलते मेहरान तथा उसके साथी ने आनंद पर चाकू से हमला किया। इससे नाराज लोगों ने आरोपित को पीटा।