Featureव्यापार

छह दिन बाद फिसला शेयर बाजार; सेंसेक्स 434 अंक टूटा

लगातार छह दिन की बढ़त के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 434.31 (0.59%) अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 141.91 (0.64%) अंक टूटकर 22055 पर बंद हुआ।

 

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में गिरावट अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती पर गहरा रही अनिश्चितता और आईटी व एनर्जी सेक्टर में कमजोरी के कारण आई। मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर को छोड़कर सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। एनटीपीसी, पावर ग्रिड और विप्रो सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे और इनमें दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। एचसीएल टेक, एलएंडटी और टेक महिंद्रा के शेयर भी टूटकर बंद हुआ। दूसरी ओर, टाटा स्टील, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और जेएसडब्ल्यू के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

एकल शेयरों में जी एंटरटेनमेंट के शेयर 15% की गिरावट के साथ बंद हुए। कंपनी के बारे में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेबी को उसके खाते में 241 मिलियन डॉलर की गड़बड़ी मिली है। हालांकि कंपनी ने ऐसी किसी बात का खंडन किया है। टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन के निवेशक आदित्य कुमार हलवासिया की ओर से कंपनी में 13% हिस्सेदारी खरीदने के बाद इसके शेयर पांच प्रतिशत की अपर सर्किट के साथ बंद हुए।

सेक्टोरल फ्रंट की बात करें तो जी मीडिया, डिश टीवी और नेटवर्क18 के शेयरों में गिरावट के बाद निफ्टी मीडिया 4.9% तक फिसल गया। निफ्टी ऑटो, बैंक, आईटी, फार्मा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल व गैस सेक्टर भी लाल निशान पर बंद हुए।

व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप100 0.47% टूटा। स्मॉलकैप100 में 0.27% की गिरावट आई। इस बीच, बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार में कमजोरी से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.7 लाख करोड़ रुपये घटकर 388.8 लाख करोड़ रुपये हो गया। बीएसई में लिस्टेड 2,377 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए और 1465 बढ़त के साथ बंद हुए। 100 शेयरों की कीमतों कोई बदलाव नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button