छत्तीसगढ़
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने जारी की 11वीं सूची, देखें लिस्ट
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपने प्रत्याशियों की 11वीं सूची जारी कर दी है. जारी सूची में 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। जिसमें बिंद्रानवगड़ से गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी से टीकम नागवंशी को सैद्धांतिक समर्थन, डोंडीलोहारा से हमर राज पार्टी से गिरवर सिंह ठाकुर को सैद्धांतिक समर्थन, कोरबा से रज्जाक अली, कटघोरा से संपुरण दास कुलदीप,खल्लारी से रेखराम बाघ,बेमेतरा से बहल सिंह वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।