Featureखेल

टीम इंडिया से आज फिर से जुड़ेंगे अश्विन, बीसीसीआई ने दी जानकारी

भारत और भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। रविचंद्रन अश्विन जो मां की तबीयत खराब होने की वजह से तीसरे दिन अचानक चेन्नई लौट गए थे, आज फिर से टीम से जुड़ जाएंगे। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की है। यह इंग्लैंड के लिए बुरी खबर है। अश्विन के बिना शनिवार को इंग्लिश टीम ने बाकी बचे आठ विकेट 112 रन बनाने में गंवा दिए थे। ऐसे में अश्विन जैसे चैंपियन गेंदबाज की वापसी से इंग्लिश खेमा जरूर परेशान होगा। उनके आने से भारत की बल्लेबाजी भी मजबूत हुई है। यशस्वी जायसवाल भी बल्लेबाजी के लिए वापस आ चुके हैं।

बीसीसीआई ने दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फैमिली इमरजेंसी के लिए एक दिन की अनुपस्थिति के बाद टीम में आर अश्विन की वापसी की घोषणा करते हुए खुशी जताई है। अश्विन और टीम मैनेजमेंट दोनों ने पुष्टि की है कि वह चौथे दिन से ही एक्शन में वापस आ जाएंगे और चल रहे टेस्ट मैच में टीम के लिए योगदान देना जारी रखेंगे।

Related Articles

Back to top button