Featureअंतरराष्ट्रीय

ट्रंप और बाइडन ने सुपर ट्यूसडे प्राइमरी इलेक्शन में दर्ज की धमाकेदार जीत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेमोक्रेट पार्टी के प्राइमरी चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की है और सुपर ट्यूसडे को हुए प्राइमरी इलेक्शन में सिर्फ एक राज्य को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में जीत दर्ज की है। वहीं बाइडन के विरोधी डोनाल्ड ट्रंप ने भी रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में अधिकतर राज्यों में जीत दर्ज की है। ट्रंप की जीत के बाद निक्की हेली पर राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने का दबाव बढ़ गया है।

जो बाइडन बनाम ट्रंप होना तय
जो बाइडन को डेमोक्रेट प्राइमरी चुनाव में सिर्फ अमेरिकन सामोआ को छोड़कर अन्य राज्यों में जीत मिली है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टस के अनुसार, जो बाइडन को प्राइमरी चुनाव में कोई खास चुनौती नहीं मिल रही है और नवंबर में वहीं ट्रंप के सामने राष्ट्रपति पद के तगड़े दावेदार हैं। जो बाइडन की बढ़ती उम्र को लेकर काफी बातें हो रही हैं, लेकिन जिस तरह से बाइडन ने प्राइमरी में जीत दर्ज की है, उसे देखते हुए लग रहा है कि शायद ही कोई नेता बाइडन की जगह ले पाए। डोनाल्ड ट्रंप सुपर ट्यूसडे को हुए 15 राज्यों के प्राइमरी चुनाव में से 11 में जीत दर्ज कर चुके हैं। निक्की हेली को सिर्फ वेर्मोन्ट में जीत मिली है। वहीं ट्रंप को कैलिफोर्निया, टेक्सास, नॉर्थ कैरोलाइना, टेनेसी, अलबामा, वर्जीनिया, ओकलाहामा, अरकंसास, मैसाच्युसेट्स, उटा, मिनेसोटा, कोलोराडो और मेन में जीते हैं।

Related Articles

Back to top button