क्राइमछत्तीसगढ़

ड्राई डे पर शराब बिक्री, गिरफ्तार

बिलासपुर। ड्राई डे पर शराब बेचने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दस हजार रुपये की शराब जब्त की गई है। पुलिस इस मामले पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

सोमवार को बाबा गुरु घासीदास जयंती होने की वजह से सभी शराब दुकानें बंद थीं। इस दौरान सिविल लाइन पुलिस की टीम गश्त में निकली थी। इसी बीच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ईमलपारा रोड पर बजरंगबली मंदिर के पास एक युवक स्कूटी में शराब रखकर बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा है।

सूचना पर पुलिस की टीम कार्रवाई करने मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 11.500 लीटर शराब मिली। जिसकी कीमत दस हजार रुपये है। पूछताछ करने में आरोपित युवक की पहचान आयुष शर्मा (28) बंगालीपारा गली नंबर 4 सरकंडा के रूप में हुई।

Related Articles

Back to top button