Featureखेल

तीसरे टेस्ट से पहले भारत को मिली बड़ी खुशखबरी

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेलना है। 15 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचो में दोनों ही टीमों ने एक-एक जीत हासिल की है।

राहुल-जडेजा पर बड़ी अपडेट
पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल और रविंद्र जडेजा दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके थे। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा दोनों ही चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों पर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।

जल्द होगा टीम का ऐलान
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और केएल राहुल टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में वापसी कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही अगले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने वाली है। तीन मैचो के लिए ऐलान होने वाली इ टीम में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की वापसी हो सकती है।

फॉर्म है राहुल और जडेजा
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा दोनों ने ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बावजूद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल ने पहली पारी में 123 गेंद का सामना करते हुए 86 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा ने 180 गेंद में 87 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। इन दोनों के टीम में आ जाने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत दिखाई पड़ती है।

Related Articles

Back to top button