खेलराष्ट्रीय

दूसरे टेस्ट में इस बयान को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे एंडरसन

विशाखापत्तनम। भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया। भारत ने 399 रन का लक्ष्य रखा था। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 292 रन पर समेट दिया। इंग्लिश टीम की हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को उनके एक बयान के लिए जमकर ट्रोल किया।

एंडरसन ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा था कि इंग्लैंड 60-70 ओवरों में 399 रन को चेज कर जाएगा। इसके बाद अगले दिन (चौथे) दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। जैक क्राउली ने अच्छी पारी खेली, लेकिन इसके अलावा कोई नहीं टिक सका। अब फैंस एंडरसन को टैग कर उन्हें ट्रोल कर रहे।

देव मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा- एंडरसन ने इंग्लैंड के हार की एक दिन पहले खुद ही भविष्यवाणी कर दी थी। दूसरे यूजर ने लिखा- अति आत्मविश्वास।

Related Articles

Back to top button