क्राइमछत्तीसगढ़

देवर ने भाभी के साथ किया कुकर्म

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रिश्ते शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां देवर ने भाभी के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी भी दी। यह घटना लगभग चार माह पहले की है। पीड़िता ने लोक लाज और आरोपी के डर से घटना के संबंध में पिछले चार माह से किसी को जानकारी नहीं दी थी. आखिरकार हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत की है।

पीड़िता ने अपने शिकायत में बताया है कि करीब 4 महीने पहले वो घर पर अकेली थी. इस दौरान उसके दूर का रिश्तेदार लल्ला उर्फ भूपेन्द्र साहू उसके घर पहुंचा. उसे अकेला देखकर देवर की नीयत बिगड़ गई। फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को डराया धमकाया और घटना की जानकारी किसी से कहने पर पति और बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

पीड़िता ने लोक-लाज और आरोपी के डर से उस समय घटना के संबंध में किसी को कुछ नहीं बताई, लेकिन वो काफी तनाव में थी. इसके बाद उसने हिम्मत कर परिजनों को घटना की जानकारी दी, तब जाकर घर वालों के कहने पर महिला ने गुरुवार को नवापारा थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

गोबरा नवापारा थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि महिला की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है. मामला करीब 4 महीने पुराना है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button