क्राइमछत्तीसगढ़

नक्सलियों के लिए काम करने के आरोप में अतिथि शिक्षक गिरफ्तार

राजनांदगांव: मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के एक स्कूल में पदस्थ शिक्षक पर नक्सलियों को समर्थक होने का आरोप लगा है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सीतागांव थाना क्षेत्र के महका गांव का रहने वाला आरोपित शिक्षक रामलाल नुरेटी कारेकट्टा गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में संविदा के आधार पर नियुक्त अतिथि शिक्षक के रूप में काम करता है। आरोपित पिछले साल सितंबर में इलाके में माओवादियों के बैनर और पोस्टर लगाने में कथित तौर पर शामिल था।

इधर अब गिरफ्तार शिक्षक की रिहाई की मांग उठने लगी है। गिरफ्तारी से नाराज स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों के एक समूह ने शिक्षक की रिहाई की मांग करते हुए यहां एक थाने के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button