जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आज पांच साल पूरे हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.’
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था. आज ही के दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों से लदे वाहन के जरिए सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुएए थे.