रायपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके से प्रापर्टी डीलर के यहां लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपक गाइन जो की प्रापर्टी डीलर है।
उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर से लाखों रुपये की नकदी चोरी हुई है। दीपक ने बताया कि जिस समय चोरी हुई उस समय वह घर के ऊपर के हिस्से में थे। जब नीचे गया तो देखा कि अलमारी से पैसे गायब थे। घर में उसे दौरान काम करने वाली बाई भी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रिंटर और डीवीआर जलाया
मिली जानकारी के अनुसार जिस रूम में चोरी हुई है। वह प्रापर्टी डीलर दीपक का आफिस रुम था, वहां रखा प्रिंटर, दस्तावेज और डीवीआर जल गए हैं। पुलिस को आशंका है कि आग लगने के बाद अचानक से बुझ कैसी गई और फैली कैसे नहीं। पुलिस हर तथ्यों पर जांच कर रही है। सबके बयान दर्ज कर रहे हैं।