छत्तीसगढ़

बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला में उत्सव व हर्ष से मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

बिलासपुर। व्यापार मेले के तीसरे दिन दशको की उमड़ती भीड़ ने बीएनआई की पूरी टीम की मेहनत व लगन की अदभूद छटा देखने को मिली। आज सुबह 6.30 बजे रिवाव्यू में आर.जे शिवम के निर्देशन में जुम्मा नृत्य पर युवाओं ने झुम कर आनंद लिया। स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर युवा दिवस के आयोजन में कटआउट पर माल्याअर्पण कर बीएनआई के रिजनल डायरेक्टर डॉ. किरण पाल सिंह चावला व सौरभ चतुर्वेदी दिल्ली आईएस के डायरेक्टर ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाल कर युवाओं को उनके प्रभाव के महत्व को बताया।

इसी के बाद सुबह 7 बजे हुये मैराथन में लगभ 300 युवाओं ने भाग लिया। मैराथन रिवाव्यू से प्रारंभ हो कर व्यापार मेला स्थल साईस कॉलेज ग्राउड में पहुँच कर समाप्त हुये। प्रतिभागियो को सटिफिकेट भी प्राप्त हुआ। आज दोपहर राजिंग स्टार सिंगिंग ऑडशन हुआ जिसमें 40 बच्चो ने गायकी का ऑडिशन दिया। फैशन शो के लिए भी युवाओं में काफी उत्साह था। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा, अटल विहारी युनिवसिटी के कुलपति श्री एडीएन बाजपेयी, डॉ. सीवी रमन युनिवसिटी के कुलपति श्री आरपी दुबे जी, डॉ. ओम माखीजा, सौरभ चतुर्वेदी दिल्ली आईएस एकेडमी के डायरेक्टर उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में बच्चो द्वारा पंजाबी गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के प्रश्चात स्वमी विवेकानंद जी के कटआउट पर माल्याअपर्ण किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुछ से किया गया। व्यापार मेले के अध्यक्ष डॉ. किरणपाल सिंह चावला नें व्यापार मेले की जानकारी दी, उन्होने कहाँ की बीएनआई के पहले सिद्धांत गिव्हर्स गेन के अतंर्गत व्यापार मेला पुन: प्रारंभ कर बिलासपुर शहर पर सौगात दी।
सौरभ चतुर्वेदी जी ने स्वामी विवेकानंद जी के बारे में कहाँ कि पूर्व के आध्यात्म के पश्चिम का मिलन होने से ही दुनिया में बदलाव होना संभव है। युवाओं की ऊर्जा भटकरही है। राष्ट्र निर्माण में नही लग पा रही है। वर्तमान दौर में हमारे ऊर्जा के भटकाव का कारण नशा और मोबाईल है। बच्चो को मोबाईल छुड़ाने के लिए स्वम मोबाईल का उपयोग कम से कम करें इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग राष्ट्र के विकास के लिए उपयोग किया जाना चाहिए।
डॉ. ओम माखीजा ने कहाँ की, अपने गुणों को पहचान कर ही चरित्र का विकास संभव है। चरित्रवान व्यक्ति ही समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। त्याग के बिना कोई निर्माण संभव नही, स्वामी विवेकानंद ने भी कहाँ है ‘नर सेवा ही नारायण सेवा है।’ इस लिए हमे भारत माता की भी पूजा एवं सेवा करनी चाहिए। नाशा एवं निषकृता से बचे।
रविप्रकाश दुबे कुलपति डॉ. सीवी रमन युनिवर्सिटी ने बीएनआई को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुये कहाँ कि इस व्यापार मेले का आयोजन केवल व्यापार ही नही बलकी सामाजिक दायित्व की पूती से सभी लाभवान्वित हो रहें है। स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को प्रेरित किया। जीवन एवं शिक्षा का लक्ष्य एक है मनुष्य के अंदर जो चरित्र है उसका विकास करना।
अटल विहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति एडीएन बाजपेयी ने कहाँ कि भारत की संस्कृति एक अद्भुत संस्कृति है।
मुख्यअतिथि सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा ने बताया की शिकागो सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद जी को केवल 7 मिनट का समय बोलने दिया गया था पर उनके ओजस्वी भाषण सुनकर दुनिया भर के तमाम विद्यवान मत्रमूग्ध रह गयें और स्वामी विवेकानंद जी लगातार ढेड़ घंटे तक बोलते रहें। उन्होने ने कहाँ की 22 जनवरी को राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हमें 1 दीपक आवस्य जलाना चाहिए।
एडीशनल एपी अर्चना झा ने सभी को शपत दिलाई की हमे नशा मुक्त होना चाहिए इसके लिए युवा दिवस पर उन्होने युवाओ से विशेष आवाहन किया।

व्यापार मेला में आज युवा दिवस के अवशर पर विशेष रूप से 30 से 40 वर्ष के आयु समूह के 30 युवाओं को उनकी उलेखनी कार्य के लिए गिवर्स गेन सम्मान से नवाजा गया। – शिवम सिंग, प्रियंका ठाकुर, शानु छाबरा, बिंदु कछवाहा, सुशांत शुक्ला, विनय गुप्ता, सौरभ चतुर्वेदी, अविनाश मोटवानी, मोनिका पाठक, सचिन यादव, लक्ष्मी प्रसाद अनंत, विक्कू भाटीया, लोकेश पठाडे, साधना अग्रवाल, सत्येन्द्र खुटे, श्रद्धा जैन, गीतांजली तिवारी, डॉ. हरि अर्यन, डॉ. योगेश कनोजी, ब्रंडो डेसुजा, हिना खान, नीरज गेमनानी, उदित खत्री, रामानंद तिवारी, प्रकाश गलानी, सात्विक श्रीवास्तव, अदित्य मने, हर्षित मोहित, अचिन मखिजा, राहुल अग्रवाल, अदिती चंद्राकर इसी तरह सोशल मिडिया इंफ्लूएंर्सस को भी सम्मानित किया गया।

आज का कार्यक्रम – 1. स्कूली बच्चो के लिए सांईस मॉडल प्रतियोगिता 2. शाम को पंजाबी लोक नृत्य या लोहरी का कार्यक्रम 3. रायजिंग स्टार ऑफ बिलासपुर कार्यक्रम 4. 20 से 30 वर्ष के आयु समूह के 20 युवाओं का महत्वपूर्ण उपलब्धी के लिए सम्मान 5. व्यापार मेले में उपलब्ध सुविधायें जैसे सिक्योरेटी कैमरा 20 गार्डस, 30 सफाईकर्मी, प्रयाप्त पार्कींग, खुली-खुली दुकानें उपलब्ध हैं एवं झुले, फूड एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों का बिलासपुरवासि भरपूर आनंद उठा रहें है।

Related Articles

Back to top button