छत्तीसगढ़
भाजपा पदाधिकारी के घर ईडी ने मारा छापा
कोरबा। भारतीय जनता पार्टी नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। शुक्रवार सुबह 6 बजे ईडी की टीम ने उनके सीतामणि स्थित निवास पर रेड डाली है। घर के दोनों तरफ दरवाजे से टीम अंदर घुसी। पांच सदस्यीय टीम ने उनके ठिकाने पर दबिश दी है।
गोपाल मोदी के घर के दोनों दरवाजे बंद कर टीम जांच में जुटी है। किसी भी व्यक्ति को घर के अंदर और बाहर आने जाने पर रोक लगा दी गई है। गोपाल मोदी राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके तीन अलग-अलग ठिकानों पर टीम ने छापा मारा है। ईडी की टीम तीन वाहनों में पहुंची है।