दिल्ली। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी। इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान भी कर दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले स्टार ओपनर रुतुराज गायकवाड़ की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। रुतुराज गायकवाड़ फिलहाल उंगली में लगी चोट से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट तक फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।