छत्तीसगढ़
भारी बारिश का अलर्ट…रायपुर, बिलासपुर, कोरबा सहित इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून सक्रिय है। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू है। राजधानी में भी बुधवार की शाम से रुक-रुककर बारिश हो रही है। रायपुर मौसम विभाग की माने तो आज और कल भी ऐसा ही मौसम प्रदेश का रहने वाला है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार महासमुंद, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद में कल भारी बारिश होने की संभावना जताई है।