Featureखेल

यशस्वी जायसवाल तूफानी बैटिंग कर भी कांबली से पीछे

भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी यशस्वी जायसवाल रिकॉर्डतोड़ बैटिंग कर रहे हैं. चाहे लगातार 2 दोहरे शतक लगाना हो या सबसे कम मैच में 1000 रन… 22 साल के इस बैटर ने कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं. लेकिन सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का 52 साल पुराना रिकॉर्ड उनसे दूर जाता नजर आ रहा है. विनोद कांबली के सबसे कम पारी में 1000 रन बनाने के रिकॉर्ड से यशस्वी पहले ही चूक चुके हैं. कांबली ने 14वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि यशस्वी को इसके लिए 16 पारी में बैटिंग करनी पड़ी.

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट की अपनी पहली पारी में 57 रन बनाए. उन्होंने 58 गेंद की अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जमाए. यशस्वी जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे थे, उससे लग रहा था कि वे एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के सुनील गावस्कर के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने 1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर एक सीरीज में 774 रन बनाए थे. गावस्कर का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए यशस्वी जायसवाल को धर्मशाला टेस्ट में 120 रन बनाने हैं. लेकिन वे पहली पारी में 57 रन बनाकर ही आउट हो गए. इस तरह वे अब भी सनी का रिकॉर्ड तोड़ने से 63 रन दूर हैं.

Related Articles

Back to top button