छत्तीसगढ़
राजस्थान में चुनावी प्रचार का आज आखरी दिन, सीएम बघेल रोड शो के लिए रवाना
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजस्थान के दौरे पर है। सीएम गुरुवार को रायपुर एयरपोर्ट से सुबह 10.30 राजस्थान के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री चुनावी दृष्टि से राजस्थान के उदयपुर में रोड दोपहर 12 से 2 बजे तक रोड शो करेंगे। वहीं 2 बजे से 3 तक चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा नाथद्वार के कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद कल शाम 6.30 बजे रायपुर लौटेंगे।
बता दें 25 नवंबर को राजस्थान में 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने है। जिसके लिए आज शाम 5 बजे तक सभी प्रचार प्रसार बंद हो जाएंगे।