दिल्ली। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज शहडोल जिले के ब्यौहारी में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे। वे आमसभा को संबोधित करेंगे। आचार संहिता लगने के बाद किसी बड़े कांग्रेस नेता की यह विंध्य में पहली रैली है। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए कांग्रेस ने जोरदार तैयारी की है। विंध्य क्षेत्र के सभी जिलों से कार्यकर्ताओं व लोगों को सभा में शामिल करने की तैयारी है। ब्यौहारी के बिजली आफिस के सामने मैदान में सभा होगी, जिसकी क्षमता करीब एक लाख लोगों की है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि राहुल गांधी जन आक्रोश यात्रा का समापन करने 11.30 बजे ब्यौहारी पहुंचेंगे। 12 बजे से वे सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि रूट थ्री की जन आक्रोश यात्रा 21 सितंबर से 30 विधानसभा क्षेत्रों में घूमते हुए ब्यौहारी पहुंची है, जिसका समापन मंगलवार को हो रहा है। जन आक्रोश यात्रा के समापन में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल समेत अन्य बड़े नेता शामिल होंगे।