राष्ट्रीयव्यापार

हवाई यात्रा अब सपना नहीं, हर साल बढ़ रही यात्रियों की संख्या

दिल्ली. भारत में हवाई यात्रा अब सपना नहीं रही और धीरे-धीरे लोगों की पहुंच में आ रही है. साल 2023 में 3 करोड़ भारतीयों ने पहली बार हवाई यात्रा की. इंडिगो के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पहली बार हवाई यात्रा करने वालों की संख्या हर साल 37% की दर से बढ़ रही है.

एयरलाइंस कंपनी अकासा की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल कंपनी के 10% यात्री पहली बार हवाई यात्रा करने वाले थे. कैपा इंडिया के सीईओ कपिल कौल कहते हैं- हमारा अनुमान है कि 2024 में हवाई यात्रा करने वाले 15% लोग पहली बार यात्रा करने वाले होंगे.

2024 में पहली बार 2.5 करोड़ लोग यात्रा करेंगे
इस साल करीब 15.5 करोड़ लोग हवाई यात्रा करेंगे. इनमें से 2.5 करोड़ पहली बार यात्रा करेंगे. कैपा इंडिया की रिपोर्ट ने यह खुलासा नहीं किया कि उन्होंने पहली बार हवाई यात्रियों पर डेटा कैसे प्राप्त किया, लेकिन यह कहा कि हवाई यात्रियों की औसत आयु में 10 साल की गिरावट आई है.

लोगों की आय बढ़ने और हवाई अड्डों के निर्माण के कारण यात्रा में वृद्धि
विशेषज्ञ हवाई यात्रा में बढ़ोतरी के पीछे तीन प्रमुख कारण बता रहे हैं- पहला, लोगों की पारिवारिक आय में बढ़ोतरी, दूसरा, नए रूट और नए एयरपोर्ट तेजी से तैयार हो रहे हैं और तीसरा, मध्यम वर्ग के लोगों में वीकेंड छुट्टियां मनाने का चलन बढ़ा है. खास बात यह है कि छोटे शहरों से यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जैसे-जैसे नए रूट खुल रहे हैं, यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है.

Related Articles

Back to top button