Featureछत्तीसगढ़

अदाणी फाउंडेशन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

अंबिकापुर. जिले के उदयपुर ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य और उद्देश्य के साथ ग्राम साल्ही स्थित कौशल विकास केंद्र में महिला दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजस्थान राज्य विद्युत के परसा ईस्ट और कांता बासन कोयला खदान के पास के 14 ग्रामों से आयी हुईं स्थानीय आदिवासी महिलाएं काफी उत्साहित थी. लेकिन इनका उत्साह तब दो गुना हो गया, जब इन्हें सशक्त बनाने के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा अदाणी कौशल विकास के पाठ्यक्रमों में कुल 101 महिलाओं को नामांकित करने की घोषणा की गई.

इसके तहत इन्हें सिलाई मशीन ऑपरेशन, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन और डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेशन जैसे पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के कौशल को बढ़ाना और उनके रोजगार के अवसरों को सुविधाजनक बनाना है. महिला सशक्तिकरण के प्रति उनके समर्पण के प्रतीक के रूप में, केंद्र ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इन पाठ्यक्रमों में केवल 1 रुपए के मामूली शुल्क पर प्रवेश देने का संकल्प लिया.

Related Articles

Back to top button