Featureक्राइमछत्तीसगढ़

अब जब्त मादक पदार्थो का होगा नष्टीकरण, एसएसपी ने ली मीटिंग

एएसपी ने ली माल मोहर्रीर और रिडरों की बैठक

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर ने सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर के सभी थानों के प्रधान आरक्षक (माल मोहर्रीर) और रिडरों की बैठक ली। बैठक में एएसपी ने पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से प्राप्त नशीलें पदार्थों के नष्टीकरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उच्चतम न्यायालय से प्राप्त निर्देशों के संबंध में समस्त प्रधान आरक्षक (माल-मोहर्रिर) एवं रीडरों को थानों में जप्तशुदा नशीलें पदार्थो के नष्टीकरण के लिए की जाने वाली समस्त कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी देते हुए सभी प्रधान आरक्षक (माल-मोहर्रिर) को थानों में जप्तशुदा नशीलें पदार्थो की जानकारी तैयार कर वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द जप्तशुदा नशीलें पदार्थों को नष्ट कराने निर्देशित किया।

Related Articles

Back to top button