
रायपुर. निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं नगर निगम जोन क्रमांक 2 के जोन कमिश्नर डॉक्टर आरके डोंगरे के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 2 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन नम्बर 2 के तहत शहीद हेमू कालाणी वार्ड नम्बर 28 के देवेन्द्र नगर सेक्टर – 1 में देवेन्द्र नगर आवासीय क्षेत्र में आवासीय भवन का व्यवसायिक उपयोग किये जाने पर सम्बंधित भवन स्वामी पुष्पा देवी केजरीवाल की दुकान को स्थल पर कार्यपालन अभियन्ता आशीष शुक्ला सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में सीलबंद करने की कार्यवाही की है.