रायपुर। राजधानी रायपुर में पिछले पांच दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश और ठंडी हवा से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। अप्रैल के महीने में पड़ने वाली चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। बदले मौसम की वजह से अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे में 12 डिग्री की गिरावट आई है। नमी भी बढ़कर 87 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जिसकी वजह से घरों और दफ्तरों में एसी, कूलर बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर अंधड़, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके बावजूद तापमान में वृद्धि का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में निचले वायुमंडल में नमी का प्रवेश हो रहा है, जिसकी वजह से ठंड लग रही है।
Related Articles
हरित ऊर्जा के लिए प्रतिबद्ध बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के लिए मध्यप्रदेश बन रहा है आकर्षण का केन्द्र : मुख्यमंत्री यादव
August 22, 2025
बस्तर के सौंदर्य, सांस्कृतिक विरासत, अनूठी सामाजिक ताना-बाना के बारे में देश-दुनिया के लोग सोशल मीडिया से होंगे परिचित
August 31, 2024
Check Also
Close



