
महतारी वंदन योजना का आज शुभारंभ होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे वे वर्चुअल मध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों आज योजना के तहत राशि दी जाएगी. पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर होगी. राज्य के 146 विकासखंड, जिला मुख्यालय और नगरिया निकाय में हितग्राहियों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी. कार्यक्रम में मंत्रियों, विधायकों समेत भाजपा के सभी पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे.