Featureव्यापार

जल्द ही आ सकता है Amaze का नया वर्जन, इन गाड़ियों को देगा टक्कर

भारतीय बाजार में कॉम्‍पैक्‍ट सेडान सेगमेंट में मारुति डिजायर, टाटा टिगोर, हुंंडई ऑरा और होंडा अमेज को काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda Amaze का नया वर्जन लाने की तैयारी की जा रही है. हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से कब तक अमेज का नया वर्जन किन बदलावों के साथ लाया जा सकता है.

नई होंडा अमेज (Amaze) को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसपर सिटी और एलिवेट को बनाया गया है. इस प्लेटफॉर्म के हिसाब से ही नई अमेज को मॉडिफाई किया जाएगा. कार का व्हीलबेस होंडा सिटी (2600mm) से कम हो सकता है. अमेज के फिलहाल बिकने वाले मॉडल का व्हीलबेस 2470mm है, यानी ये होंडा सिटी से 130mm कम है. नई अमेज भी इसी व्हीलबेस के साथ आएगी.

बदली-बदली सी सेडान नजर आएगी
2024 होंडा अमेज के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में जिस तरह की जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक जहां एक तरफ इसके एक्सटीरियर में रियर और फ्रंट लुक में काफी सारी तब्दीलियां देखने को मिलेंगी, जिससे कि यह स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट डिजाइन वाली कार हो जाएगी. वहीं, अमेज के अपडेटेड मॉडल के इंटीरियर में भी काफी कुछ नया मिलेगा. इसमें नया डैशबोर्ड, एंबिएंट लाइटिंग, बड़ा सा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑट और ऐप्पल कार प्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक एसी, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा समेत कई खूबियां हो सकती हैं.

Related Articles

Back to top button