
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच आज (7 मार्च) से धर्मशाला में है. मैच में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली और बेन डकेट इस समय क्रीज पर हैं. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 10 रनों को पार कर चुका है. इस मैच में भारतीय टीम की ओर से देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू हुआ है.टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिले हैं. चूंकि पडिक्कल का डेब्यू हुआ है, ऐसे में रजत पाटीदार बाहर बैठे हैं. वहीं आकाश दीप भी जसप्रीत बुमराह की वापसी की वजह से टीम से बाहर हैं.