
दिल्ली के युवाओं (Delhi youth) के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने 100 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana )शुरू की है। पीएम नरेंद्र मोदी के इस महत्वकांक्षी योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित करने के बाद 29600 युवाओं को वित्तीय सहायता दी जाएगी। शनिवार को गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया। इस पहल का मकसद युवाओं को उद्योगों की जरूरत के मुताबिक ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार के काबिल बनाना है। इस मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि कोई भी युवा सिर्फ पैसों की कमी के कारण अपने करियर में पीछे न रह जाए। यह योजना सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश के युवाओं को एक नया अवसर देगी।
वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “यह योजना रोजगार बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसमें छात्रों को वित्तीय सहायता दी जाएगी, साथ ही स्टाइपेंड भी मिलेगा। हमारा लक्ष्य 31,600 युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार के योग्य बनाना है। सरकार ने यह भी साफ किया कि ‘पीएम विकास योजना’ के तहत इस पहल को देशभर में लागू किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सके।