
मुंबई. नुसरत भरूचा अपनी नई फिल्म उफ्फ ये सियापा के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं. इस डार्क कॉमेडी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें एक भी डायलॉग नहीं है. बिना बोले ही कहानी और किरदारों को पेश करने का यह अंदाज दर्शकों के बीच खूब चर्चा का विषय बन गया है. फिल्म का यह अनोखा प्रयोग कॉमेडी को नए तरीके से दिखाने की कोशिश करता है.
ट्रेलर में नुसरत भरूचा के अलग-अलग एक्सप्रेशंस नजर आते हैं. बिना किसी डायलॉग के सिर्फ बैकग्राउंड म्यूजिक और विजुअल्स के जरिए कहानी को पेश किया गया है. इस वजह से दर्शकों में फिल्म को लेकर और ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है.
फैंस की प्रतिक्रिया (Ufff Yeh Siyapaa Trailer)
ट्रेलर लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर फैंस नुसरत की तारीफ कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि बिना डायलॉग के भी उनका स्क्रीन प्रेज़ेंस काफी दमदार लग रहा है. वहीं, कई लोग इसे नुसरत के करियर का एक्सपेरिमेंटल रोल बता रहे हैं.