Featureछत्तीसगढ़

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा सावन उत्सव का रंगारंग आयोजन

रायपुर. प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के महिला प्रकोष्ठ द्वारा न्यू राजेन्द्र नगर स्थित सतनाम भवन में सावन उत्सव का भव्य और रंगारंग आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सावन के इस पारंपरिक उत्सव को उमंग और उल्लास के साथ मनाया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आपसी समरसता, संस्कृति, और परंपरा से जोड़ते हुए सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर विभिन्न मनोरंजक खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

खेलों में नींबू दौड़, चूड़ी बेलन दौड़, म्यूजिकल चेयर, और पारंपरिक नृत्य-संगीत की प्रस्तुतियाँ प्रमुख आकर्षण रहीं। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी महिलाओं ने न केवल अपने कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि एक-दूसरे का उत्साहवर्धन करते हुए माहौल को सरस बना दिया।

इस उत्सव में समाज की कई प्रमुख महिलाएं उपस्थित रहीं, जिनमें उपाध्यक्ष सुशीला सोनवानी, शकुंतला डेहरे, चंपादेवी गेंदले, निशा ओगरे, द्रोपती जोशी, रजनी डांडे, अंजली बरमांल, गिरिजा पाटले, कल्याण रवि, सुनिता सोनवानी, चित्रा जांगड़े, अनिता गुरुपंच, राजेश्वरी चांदने, त्रिवेणी बारगो, तथा डॉ. कविता कोसरिया सहित बड़ी संख्या में महिला सदस्य उपस्थित रहीं।

इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि समाज की महिलाएं न केवल परंपराओं को जीवंत बनाए रखने में सक्षम हैं, बल्कि सामुदायिक एकता और सामाजिक जागरूकता की मिसाल भी पेश करती हैं।

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक-दूसरे को सावन की शुभकामनाएं दीं और आगामी आयोजनों में भी इसी तरह की भागीदारी की अपेक्षा जताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button