Featureमनोरंजन

भाग मिल्खा भाग में काम नहीं करना चाहती थीं दिव्या दत्ता

दिव्या दत्ता की गिनती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में होती है। अपनी अदाकारी से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान दिव्या ने भाग मिल्खा भाग के सह-कलाकार फरहान अख्तर को लेकर दिलचस्प खुलासा किया।

भाग मिल्खा भाग में नहीं करना चाहती थीं काम
इस बातचीत में दिव्या ने बताया कि मिल्खा सिंह की बायोपिक भाग मिल्खा भाग में वे काम नहीं करना चाहती थीं। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें फरहान अख्तर पर बहुत बड़ा क्रश था। इसी वजह से फिल्म में वे उनकी बहन की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं, लेकिन निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के बहुत समझाने के बाद वे तैयार हो गईं।

Related Articles

Back to top button