Featureखेल

भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में धोया, सीरीज 4-1 से जीती

भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में पारी और 64 रनों से हरा दिया. इस तरह भारत ने सीरीज को 4-1 से जीत ल‍िया. मैच के तीसरे ही दिन इंग्लैंड को भारतीय टीम ने बड़ी श‍िकस्त दी. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी ‘तू चल मैं आया’ वाली तर्ज पर रही. केवल जो रूट जमकर खेले, उन्होंने 84 रन बनाए. वो आउट होने वाले आख‍िरी बल्लेबाज रहे.

रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने दूसरी पारी में 5 व‍िकेट हास‍िल क‍िए हैं. जसप्रीत बुमराह को 2 सफलताएं म‍िली. वहीं कुलदीप यादव को 2 विकेट म‍िले. रवींद्र जडेजा भी एक विकेट झटकने में सफल रहे. धर्मशाला टेस्ट मैच जीतकर रोहित ब्रिगेड ने कई रिकॉर्ड अपने नाम क‍िए. खास बात यह रही क‍ि अश्व‍िन ने अपने 100वें टेस्ट में भी 9 व‍िकेट हास‍िल क‍िए, वहीं डेब्यू टेस्ट में भी कुल 9 व‍िकेट हास‍िल क‍िए थे.

Related Articles

Back to top button