
बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर को पहले एक घंटे में 4.4 मिलियन (40 लाख) से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। हालांकि इसी टीजर को यूट्यूब पर एक घंटे में सिर्फ 10 लाख लोगों ने ही देखा। ये टीजर सलमान खान के इंटाग्राम पेज पर और यूट्यूब दोनों पर रिलीज किया गया है। टीजर धमाकेदार है। इस पर कई यूजर कमेंट कर रहे हैं।
यूजर ने किए कमेंट
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘जो दिलों पर करता है राज वो आज कहलाता है सिकंदर’। वीडियो पर कई यूजर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है ‘लो भाई आ गया…बूम’। एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘भाई जान को आग लगाने के मूड में है।’ एक यूजर ने लिखा है कि ‘पाकिस्तान से प्यार, रोशनी और दुआएं।’