Featureछत्तीसगढ़

मुंबई में 11.54 किलो कोकीन और 4.9 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, शाह ने एनसीबी की टीम को दी बधाई

दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में एक बड़े ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त कर भारत के ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नशा मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के लिए अपनाई गई जांच के टॉप टु बॉटम अप्रोच की सफलता का प्रमाण है।

X प्लेटफॉर्म पर अपने पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भारत जीरो टॉलरेंस के साथ ड्रग कार्टेल को कुचल रहा है। मुंबई में बहुत उच्च श्रेणी के कोकीन, गांजा और कैनबिस गमीज को जब्त करने और चार लोगों को गिरफ्तार करने की बड़ी सफलता मिली है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नशा मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के लिए अपनाई गई जांच के टॉप टु बॉटम अप्रोच की सफलता का प्रमाण है। इस बड़ी सफलता के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को बधाई।”

एनसीबी मुंबई की ओर से की गई मादक पदार्थों की जब्ती की यह कार्रवाई जनवरी 2025 में 200 ग्राम कोकीन की जब्ती के दौरान प्राप्त सुरागों के आधार पर किए गए ठोस प्रयास का परिणाम है। इस मामले में प्राप्त सुरागों पर काम करने और तकनीकी एवं मानवीय खुफिया जानकारी के माध्यम से एनसीबी की मुंबई जोनल यूनिट आखिरकार तस्करी के स्रोत तक पहुँचने में सफल हुई और बीते 31 जनवरी को नवी मुंबई से बहुत उच्च श्रेणी के 11.540 किलोग्राम कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक वीड/गांजा और 200 पैकेट (5.5 किलोग्राम) कैनबिस गमीज़ (Cannabis gummies) और 1 लाख 60 हजार रुपये बरामद किए।

इस मामले में शुरुआती बरामदगी मुंबई में एक अंतरराष्ट्रीय कूरियर एजेंसी से मिले एक पार्सल से हुई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था। एनसीबी की मुंबई जोनल यूनिट शुरूआती बरामदगी में मिले मादक पदार्थ (पार्सल) के स्रोत तक पहुँचने में सफल रही, जो थोक मात्रा में महाराष्ट्र के नवी मुंबई में छुपा कर रखा गया था।

अब तक की जांच से पता चला है कि इस सिंडिकेट को विदेश में बैठे लोगों के एक समूह द्वारा संचालित किया जा रहा था। यह भी पता चला है कि जब्त किए गए प्रतिबंधित माल की कुछ मात्रा अमेरिका से मुंबई लाई गई थी और कूरियर/छोटी कार्गो सेवाओं एवं मानव वाहकों के माध्यम से भारत और विदेश में कई रिसीवरों को भेजी जा रही थी। इस मामले में शामिल लोग एक-दूसरे से अपरिचित हैं और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए दिन-प्रतिदिन की बातचीत के लिए छद्म नामों का इस्तेमाल करते हैं। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, ड्रग सिंडिकेट के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की पहचान करने के लिए जांच जारी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button