
राज्य में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने ध्वजारोहण के लिए अधिकृत अतिथियों की सूची जारी कर दी है। जारी आदेश के अनुसार इस बार पहली बार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर जिले में मुख्य समारोह के दौरान ध्वजारोहण करेंगे।
वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू दुर्ग जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव बस्तर संभाग में और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सरगुजा संभाग में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे।






