बीएनआई व्यापार मेला में युवा दिवस पर मैराथन
बिलासपुर। बीएनआई व्यापार उद्योग मेला बुधवार को अपने शुभारंभ के साथ हुई, दर्शकों की भीड़ आकर्षित कर रहा है। विभिन्न आकर्षण में बॉलीबूड के महानायक के हमशक्ल शशिकान्त पेडवाल ने पहले ही दिन उपस्थित हजारों की भीड़ का दिल जीत लिया।
11 जनवरी को इंडिया गॉट टैलेंट फैम के अबुझमाड़ मलखम्भ ग्रुप परफारमेंस रात्रि 7 से 8 बजे तक एवं 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर युवा संवाद – (शाम-5 से 6 बजे) द्वारा सौरभ चतुर्वेदी (Delhi IAS Academy) डॉ. ओम माखीजा (माखीजा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर एवं स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल), मैरॉथन प्रात: 6:30 बजे से रिवर व्यू से शुरू होकर साइंस कॉलेज ग्राउण्ड सरकण्डा बिलासपुर में समाप्त होगी। कलेक्टर अवनीश शरण मेराथन के चीफ गेस्ट होंगे। शाम के कार्यक्रमों में चीफ़ गेस्ट सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ.ओम माखीजा पेडियाट्रिक व नियोनेटल सर्जन होंगे।