Featureछत्तीसगढ़

85वें अधिवेशन की तैयारी : समिति में शामिल हुए ये नाम…

रायपुर। कांग्रेस के आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन (85th session) की तैयारी को लेकर कम्युनिकेशन समिति, आवास समिति, कंट्रोल रूम समिति, प्रचार प्रसार समिति की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई। (85th session) इस दौरान विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा के उपरांत सदस्यों को जिम्मेदारी सौपने का निर्णय लिया गया।

समिति के सदस्यो के बीच बेहतर समन्वय के साथ काम करने के महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। आवास समिति के चेयरमेन डॉ. शिवकुमार डहरिया की उपस्थिति में आवास समिति की हुई बैठक में प्रदेश भर के महापौरगण उपस्थित हुए। कंट्रोल रूम कमेटी की बैठक महेन्द्र छाबड़ा अरूण सिसोदिया के द्वारा लिया गया।

कम्यूनिकेशन समिति में संचार अध्यक्ष सहित प्रवक्ता शामिल

कम्युनिकेशन समिति के बैठक में कम्युनिकेशन समिति चेयरमेन विनोद वर्मा, को-चेयरमेन सुशील आनंद शुक्ला, संयोजक रुचिरगर्ग, समन्वयक राजेन्द्र तिवारी, सदस्यगण आर.पी.सिह, घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, विकास तिवारी, वंदना राजपूत, अजय साहू, कृष्ण कुमार मरकाम, मो. असलम, जयवर्धन बिस्सा।

विकास बजाज, मणी वैष्णव, अजय गंगवानी, अमित श्रीवास्तव, ऋषभ चंद्राकर, आयुष पांडेय, रविन्द्र शुक्ला, शाहरूख अशरफी, अंशुल मिश्रा, आदित्य भगत, तेजिन्द्र सिंह होरा, बंशी कन्नौजे, सत्यप्रकाश सिंह, तुकेश रात्रे, विपिन मिश्रा, वैभव राजपूत, विनय शील, दिलशाद, अविनय दुबे, आशिका कुजुर, अनुप वर्मा, सागर सोलंकी, श्रुति शुक्ला उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button