
बॉलीवुड और राजनीति के लिए पहचाने जाने वाली कंगना रनौत अब व्यवसाय की दुनिया में भी कदम रख रही हैं। आज बुधवार के दिन कंगना ने हिमालय की वादियों में रेस्तरां खोलने की घोषणा की है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह रेस्तरां की कुछ झलकियां दिखाती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक वीडियो के जरिए दीपिका पादुकोण को अपने रेस्तरां में आने को लेकर किए वादे को याद दिलाती नजर आ रही हैं।
कंगना रनौत हिमालय की वादियों में अपना ड्रीम रेस्तरां वैलेंटाइन डे के दिन खोलने वाली हैं, जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना अपने आवाज में सालों पुराने सपने को सच होता बता रही हैं। रेस्तरां से संबंधित कंगना ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट डाली हैं, जिसमें एक पोस्ट में वह लिखती हैं, “हिमालय मेरी हड्डियां हैं, नदियां मेरी नसें हैं, जंगल मेरे विचार हैं और तारे मेरे सपने।” वहीं एक दूसरे पोस्ट में वह लिखती हैं, “पहाड़ बुला रहा है, मुझे जवाब देना चाहिए।