
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने वन विभाग के रेंजर टीपी वस्त्रकार को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रेंजर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जमीन उपलब्ध कराने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है।
शिकायत और सत्यापन
खड़गांव सरपंच बजरंग लाल राठिया ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि रेंजर वस्त्रकार ने 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। सरपंच ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम खड़गांव में शासकीय भूमि का चयन किया गया था और इसे आवासीय भूमि में बदलने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया गया था। कलेक्टर ने वन विभाग को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया, लेकिन रेंजर टीपी वस्त्रकार ने रिपोर्ट भेजने के बदले रिश्वत की मांग की।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
शिकायत की पुष्टि के बाद 14 फरवरी को एसीबी ने योजना बनाकर प्रार्थी को 15,000 रुपये लेकर रेंजर के पास भेजा। जैसे ही सरपंच ने खरसिया रेस्ट हाउस में रेंजर वस्त्रकार को रिश्वत की रकम सौंपी, पहले से घेराबंदी में लगी एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।