
दिल्ली कैपिटल्स ने होली के दिन आगामी आईपीएल सीजन के लिए नए कप्तान के नाम का एलान कर दिया है। दिल्ली ने अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी सौंपी है जो 2019 से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। कप्तान की दौड़ में केएल राहुल का नाम भी शामिल था, लेकिन टीम ने अक्षर को कमान सौंपने का फैसला किया है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है।
पंत की जगह संभालेंगे कमान
अक्षर कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत की जगह लेंगे जो इस सीजन लखनऊ सुपरजाएंट्स का हिस्सा हैं। भारतीय टीम के दो अहम सदस्य ऑलराउंडर अक्षर पटेल और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दिल्ली की कप्तानी के दो बड़े दावेदार थे। राहुल पिछले सत्र तक लखनऊ सुपरजाएंट्स का नेतृत्व कर रहे थे और इस बार वह दिल्ली के लिए खेलेंगे। कप्तानी को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चाएं चल रही थी, लेकिन दिल्ली फ्रेंचाइजी ने होली के दिन प्रशंसकों को तोहफा दिया और अक्षर को यह जिम्मेदारी सौंपी। दिल्ली अब तक कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है, ऐसे में अक्षर के सामने टीम को पहला खिताब दिलाने की चुनौती होगी।