Featureखेलछत्तीसगढ़

होली का जबरदस्त जश्न सचिन तेंदुलकर ने भी मनाया, पिचकारी से नहलाया खिलाड़ियों को, देखें वीडियो

होली का त्योहार हो और क्रिकेटर्स इसमें पीछे रह जाएं, ऐसा कैसे हो सकता है! टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने इस बार होली का जबरदस्त जश्न मनाया, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और युसूफ पठान। दरअसल, युवराज और युसूफ उन लोगों में से हैं जिन्हें रंग लगवाना बिल्कुल पसंद नहीं, लेकिन भला ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर के सामने कौन बच पाया है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सचिन तेंदुलकर हाथ में पिचकारी लिए सीधे युवराज सिंह के कमरे में घुस जाते हैं। इससे पहले कि युवी कुछ समझ पाते, सचिन ने उन्हें पूरी तरह रंगों से नहला दिया! युवराज बचने की पूरी कोशिश करते रहे, लेकिन तेंदुलकर की मस्ती के आगे उनकी एक न चली।

https://www.facebook.com/watch/?v=1323817932232987

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button