MP में जवान का साहसिक कार्य, बचाई लड़की की जान, मिला 10 हजार रुपये का इनाम

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के अशोक नगर रेलवे स्टेशन पर एक साहसिक कार्य के तहत जीआरपी इंदौर के जवान गोविंद सिंह चौहान ने एक लड़की की जान बचाई। इस बहादुरी के लिए मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी कैलाश मकवाना ने उन्हें 10 हजार रुपये का इनाम दिया और उनके साहस की सराहना की। जानकारी के अनुसार बीना-कोटा मेमू ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में एक लड़की का पैर अचानक फिसल गया और वह प्लेटफार्म के बीच के गैप में गिरने लगी। इस समय जीआरपी जवान गोविंद सिंह चौहान ने तुरंत दौड़कर उसे खींचकर बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई। इस घटना का वीडियो रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गया।
बताया गया कि यह लड़की अपने परिजनों के साथ बीना से बारां जा रही थी और अशोकनगर स्टेशन पर खाद्य सामग्री के लिए उतरी थी। जैसे ही ट्रेन चली, उसने चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया। जब गोविंद सिंह ने उसे समय रहते खींच लिया, तो वह लड़की सुरक्षित बाहर आ गई। इस बहादुरी को देखकर लड़की के परिवार ने भी रेलवे जवान का आभार व्यक्त किया।