Featureछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने UPI Acquirer सुविधा का किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ के सबसे अधिक शाखाओं वाले बैंक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के कार्पोरेट कार्यालय अटल नगर नया रायपुर में 27 मार्च को बैंक के नवीनतम डिजिटल उत्पाद UPI Acquirer सेवा का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार अरोरा, सभी महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रबंधक रायपुर सहित सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारीगण एवं बैंक के ग्राहक उपस्थित रहे।

UPI Acquirer सेवा के अंतर्गत ग्राहक अब छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के मोबाइल ऐप “CRGB Pay” और “Merchant QR Code” के माध्यम से UPI के जरिए डिजिटल लेनदेन कर सकेंगे। इस सेवा की शुरुआत से, बैंक के ग्राहक अब 24/7 सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, जिससे डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा और व्यापारियों के लिए एक सुलभ भुगतान समाधान उपलब्ध होगा।

बैंक के व्यवसायी वर्ग के ग्राहकों द्वारा Merchant QR Code की मांग काफी समय से की जा रही थी। बैंक के अध्यक्ष और महाप्रबंधक आई.टी. के मार्गदर्शन में आई.टी. विभाग ने अथक प्रयास कर यह सेवा ग्राहकों को समर्पित की।

बैंक ग्राहकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button