Featureक्राइमछत्तीसगढ़

आईपीएल क्रिकेट मैच में सटटा खिलाने पर पुलिस ने पकड़ा, चार गिरफ्तार

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा श्आपरेशन प्रहार के तहत जुआ सटटा के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ;शहर राजेन्द्र जायसवालए नगर पुलिस अधीक्षक ;सिविल लाईन निमितेश सिंह परिहार से मार्गदर्शन में उप निरीक्षक हेमंत आदित्य थाना सकरी के नेतृत्व में थाना सकरी पुलिस द्वारा जुआए सटटा खेलने वालो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाए गया था । 3.04.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम हाफा में कुछ लोग क्रिक लाईन गुरू मोबाईल एप के माध्यम से आरसीबी एवं गुजरात के बीच होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सटटा खिला रहे है मुखबीर की सूचना पर ग्राम हाफा में अलग अलग स्थानो पर दबिश दी गई । आरोपी ;1द्ध राजाराम ध्रुव पिता लखाराम ध्रुव उम्र 28 साल साकिन ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर के कब्जे से एक मोबाईल् तथा सटटा पटटी एवं नगदी रकम 1330ध्. रूपयेए ;2द्ध आरोपी मविस कनौजे पिता मनोज कनौजे उम्र 25 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर के कब्जे से एक नग मोबाइल एवं वाट्सअप मैसेज किया हुआ सटटा पटटीए ;3द्ध आरोपी ललित कुमार श्रीवास पिता स्वण् अरविंद श्रीवास उम्र 40 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर के कब्जे से दो मोबाईलए एक एलईडी टीव्हीए एक सेट अप बाक्स तथा नगदी रकम 930ध्. रूपये एवं सटटा पटटीए ;4द्ध आरोपी विनोद श्रीवास पिता विजय श्रीवास उम्र 41 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर के कब्जे से तीन नग मोबाईल्ए एक रजिस्टर जिसमें सट्टा पट्टी का लिखा हुआ जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपियो से पूछताछ करने पर अविनाश माधवानी पिता श्याम माधवानी निवासी गार्डन कालोनी मोपका के द्वारा ऑनलाईन सटा खिलाने के लिए लाईन प्रदान करना तथा उसी के कहने पर सटटा खिलाना बताया गया है। जो खाईवाल अविनाश माधवानी की पता तलाश जारी है। संपूर्ण कार्यवाही मे उनि हेमंत आदित्यए आरक्षक. सरुराज खान नितेश सिंहए सुमंत कश्यपए आशीष शर्माए अमित पोर्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

आरोपी का नाम 01. राजाराम ध्रुव पिता लखाराम ध्रुव उम्र 28 साल साकिन ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर
02.मविस कनौजे पिता मनोज कनौजे उम्र 25 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर

03. ललित कुमार श्रीवास पिता स्वण् अरविंद श्रीवास उम्र 40 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर
04. विनोद श्रीवास पिता विजय श्रीवास उम्र 41 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button