Featureक्राइमछत्तीसगढ़

सराफा दुकान में खरीदारी के बहाने चोरी, शातिर चोरों पर पुलिस का प्रहार

बिलासपुर। शिवशंकर ज्वेलर्स बिल्हा का संचालक प्रार्थी मनोहर जायसवाल निवासी बिल्हा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी संजना साहू, अपने अन्य महिला साथियों के साथ उनके दुकान में सोने चांदी का आभूषण खरीदने पिछले 02-03 वर्षो से आ रही हैं। जो व्यापार में लगातार हो रहे नुकसान पर आशंका होने पर उनके द्वारा दुकान में लगे सीटीटीवी कैमरा का अवलोकन करने पर संजना साहू द्वारा अपने अन्य महिला साथियो के साथ आभूषण चोरी करना पाया। जो हालात से वरिष्ठ अधीकारीयों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा अनिता प्रभा मिंज से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर को प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्र. 143/25 धारा 305, 3(5) भान्यास पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपीयो को पुनः खरीदी के बहाने प्रार्थी के दुकान के पास आने की सुचना पर घेरा बंदी कर पकड़ कर विधिवत पुछताछ करने पर मुख्य आरोपी संजना साहू द्वारा शिवशंकर ज्वेलर दुकान मंे अपने रिश्ते की ठकुरदेवा निवासी ममेरी बहन से बात चीत के दौरान जानकारी होने पर पिछले 02-03 सालो से खरीदारी करने जाना एवं अवसर पाकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करना स्वीकार किये इसके साथ साथ अन्य आरोपीयों ने भी जुर्म करना स्वीकार किये हैं। आरोपीयान बहतराई बिलासपुर के निवासी हैं जो खरीदारी के बहाने चोरी करने कार से आते थे। विवेचना के दौरान आरोपीयो से घटना में प्रयुक्त सोने की आभूषण करीब 23 तोला सोना एवं 1.6 किलो ग्राम चांदी के आभूषण सहित बिक्री रकम 4,47000/-रू. जुमला किमती 26,83,230/-रू. का आरोपीयो के निशानदेही पर जप्त किया गया है। इसके साथ साथ घटना में प्रयुक्त दो नग कार भी जप्त किया गया हैं। मुख्य महिला आरोपी संजना द्वारा चोरी का आभूषण पति द्वारा बाजार में बिक्री किया जाना बताई हैं। महिला आरोपीयान परस्पर रिश्तेदारी में बहन हैं। आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु भेजा जा रहा है। आरोपीयो की अन्य दुकानो मे चोरी करने के सबंध में तफ्तीश किया जा रहा है। साथ ही अन्य संलिप्त आरोपीयों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाती हैं।

नाम आरोपीगण –
1. संजना साहू उर्फ रेखा तिवारी पति संजू तिवारी उम्र 36 वर्ष
2. सीमा साहू पति गोलू साहू उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी बहतराई थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ0ग0)
3. अनिता साहू पति कोमल साहू उम्र 25 वर्ष
4. कोमल साहू पिता सुखराम साहू उम्र 26 वर्ष दोनो साकिनान आरपीओ आफिस लगरा के पास चैकी मोपका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button